Azamgar news:- बच्चों को पढ़ाने से पहले अब गुरूजी खुद करेंगे पढ़ाई

बच्चों को पढ़ाने से पहले अब गुरूजी खुद करेंगे पढ़ाई



सभी शिक्षकों के लिए दीक्षा एप डाउनलोड करना हुआ अनिवार्य
आजमगढ़. लॉकडाउन में स्कूल बंद होने के चलते ऑनलाइन पढ़ाई कराकर बच्चों का भविष्य सुरक्षित करने में जुटे बेसिक शिक्षा विभाग ने अब शिक्षकों को भी पढ़ाने का फैसला किया है। शिक्षकोें को प्रशिक्षित करने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग ने शिक्षकों को ऑनलाइन कोर्स से जोड़ने की पहल की है। बेसिक शिक्षा से जुड़े शिक्षकों के लिए दीक्षा एप डाउनलोड करना अनिवार्य किया गया है। शिक्षकों को ऑनलाइन कोर्स कराने के साथ ही दीक्षा एप पर हर दिन एक वीडियो देखनी होगी।


प्रभारी बेसिक शिक्षा अधिकारी अमरनाथ राय ने बताया कि विभाग की ओर से चलाए जा रहे आनलाइन कोर्स को ऑनलाइन किया जा रहा है। अभी विद्यालय जल्द खुलने की संभावना बहुत कम है। ऐसे में आनलाइन शिक्षा के लिए अधिक प्रयत्न करने की आवश्यकता है। प्रश्नावली के माध्यम से टेस्ट भी होगा। शिक्षकों के नियमित कौशल विकास के लिए दीक्षा एप पर ऑनलाइन प्रशिक्षण आयोजित किए जा रहे हैं, जिसमें कुछ दिन का कोर्स किया जाना है। उन्होंने जिले के अधिक से अधिक शिक्षकों को इस कोर्स से जुड़ने के लिए को कहा है। बाद में इसकी व्यक्तिगत समीक्षा भी की जाएगी। जो शिक्षक आदेश का पालन नहीं करेंगे विभाग उनके खिलाफ कार्रवाई करेगा।

Post a Comment

0 Comments