azamgarh news corona today.
आजमगढ़ जिले में कोरोना संक्रमण का ग्राफ दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। लगातार नए मरीजों के मिलने का क्रम जारी है। मंगलवार को जहां दो मरीज संक्रमित मिले थे। वहीं, बुधवार को विदेश और दूसरे राज्य से आए दो लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है।
विदेशी से आए व्यक्ति की मौत हो चुकी है। एक कोयलसा और दूसरा बिलरियागंज ब्लॉक का रहने वाला है। सीएमओं डॉ एके मिश्रा ने बताया कि जिले में अब कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 160 पहुंच गई है। इसमें 81 अभी भी सक्रिय हैं। 75 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और चार की मौत हुई है।
जनपद में बुधवार को मिले एक प्रवासी मरीज की छह जून को ही मौत हो गई थी। मरने के बाद उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। प्रवासी कुछ दिनों पहले साउथ अफ्रीका से आया था। अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई थी। इसके बाद भदुली घाट पर उसका कोरोना प्रोटोकाल के अनुसार उसका अंतिम संस्कार कराया था। वो बिलरियागंज ब्लॉक के जोल्हापुर का रहने वाला था।
वहीं, दूसरा प्रवासी कोयलसा ब्लॉक के गजेंद्रपट्टी गांव का रहने वाला है। वह गौतमबुद्धनगर से आया था। छह जून को उसने अपनी सैंपलिंग कराई थी। अब उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सीएमओ डॉ एके मिश्रा ने बताया कि दो और मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसमें एक की पहले ही मौत हो चुकी है। रिपोर्ट आने के बाद दूसरे मरीज को आइसोलेट किया जा रहा है।
0 Comments