आजमगढ़ में तेज बारिश होने का अनुमान
उत्तर प्रदेश के पश्चिमी और उत्तर-पश्चिमी किनारों को छोड़कर बाकी हिस्सों पर पिछले कुछ दिनों से मॉनसून सक्रिय है। बीते 24 घंटों के दौरान उत्तर प्रदेश के पूर्वी और मध्य भागों में कई जगहों पर हल्की से मध्यम और कुछ स्थानों पर भारी बारिश रिकॉर्ड की गई है।
अगर आप आजमगढ़ के रहने वाले हैं तो आपको पता होगा कि पिछले कुछ दिनों से आजमगढ़ जिले में रुक-रुक कर बारिश हो रही है और कई जगहों पर बिजली गिरने की भी खबर आ रही है। ऐसा मध्य प्रदेश से आई मानसूनी हवाओं के कारण हो रहा है।
दरअसल कुछ दिनों पहले मध्यप्रदेश में मानसूनी हवाएं जब आजमगढ़ में और उत्तर प्रदेश के अन्य जिलों में टकराए तो तेज बारिश की संभावनाएं बनी लेकिन हवा चलने की वजह से इतनी भारी तबाही नहीं हो पाई लेकिन फिर भी बारिश तेज हुई और कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है।
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार जून में बहुत ही ज्यादा बारिश होने की संभावना है क्योंकि मानसून की दस्तक आने वाली है।
इस खबर को अपने सभी दोस्तों के साथ शेयर करें और अपने जानने वालों को भी इस खबर के बारे में बताएं नीचे व्हाट्सएप बटन पर क्लिक करके।
धन्यवाद आजमगढ़ वासी
0 Comments