jiyanpur azamgarh news.jiyanpur Corona cases

जीयनपुर आजमगढ़ आज की बड़ी खबरें।


जीयनपुर आजमगढ़ कोरोना cases

जिले में रविवार को 67 सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आई है। देररात एक मरीज की रिपोर्ट पाजीटिव मिली। 13 कोरोना पाजिटिव मरीज स्वस्थ हो जाने पर कोविड हास्पिटल से डिस्चार्ज कर दिए गए। इसी के साथ जिले में डिस्चार्ज किए गए कोरोना मरीजों की संख्या 133 पहुंच गई। अब मात्र 28 कोरोना मरीज ही रह गए हैं। इसमें से 27 मरीजों का इलाज जिले के कोविड एल हास्पिटल में चल रहा है। जबकि एक मरीज का इलाज बीएचयू में किया जा रहा है।
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एके मिश्रा ने बताया कि पूर्व में भेजे गए सैंपल में से रविवार को को 67 जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है। इसमें से 66 जांच रिपोर्ट निगेटिव और एक पाजीटिव मिला।अब तक जिले में कुल 3898 जांच रिपोर्ट प्राप्त हो चुक है। इसमें से 3731 जांच रिपोर्ट नेगेटिव और 167 जांच रिपोर्ट पाजिटिव पाई गई है। इस बीच रविवार को भी 127 सैंपल जांच के लिए कलेक्ट किया गया है। अब तक कुल 4119 सैंपल जांच के लिए कलेक्ट किया गया है ,जिसमें से 3891 की जांच रिपोर्ट प्राप्त हो चुके हैं। अभी 228 जांच रिपोर्ट प्रतीक्षारत है।


आजमगढ़ कोरोना लेटेस्ट न्यूज़ today

मेडिकल कॉलेज गोरखपुर से गुरुवार को 15 कोरोना पॉजिटव व्यक्तियों की रिपोर्ट आने के बाद आजमगढ़ में जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की धड़कनें बढ़ गई हैं। जिलाधिकारी नागेंद्र प्रसाद सिंह ने पुष्टि करते हुए बताया कि संबंधित व्यक्तियाें के गांव को कंटेंनमेंट जोन बनाने की प्रकिया शुरू की जा रही है। पल्हनी, महाराजगंज और जहानांगज सहित अन्य ब्लॉक के गांवों के व्यक्तियों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई है।
कोरोना पाॅजिटिव मरीजों की अचानक वृद्धि होने से जनपदवासियों के भी दिलों की धड़कन बढ़ गई है। जिलाधिकारी ने बताया कि सभी को आइसोलेट करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। साथ ही जिले में कंटेमेंट जोन आदि बनाने की तैयारी सुनिश्चित की जा रही है। जिले में 15 और संक्रमित मरीजों के मिलने के बाद अब तक कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 167 हुई।

Post a Comment

0 Comments